496 करोड़ की पेनल्टी! कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ गजब का ऐक्शन, जानें डिटेल

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur Piyush Jain News: कानपुर के पीयूष जैन फिर एक बार चर्चा में हैं. यह वही पीयूष जैन हैं, जिनके जिनके घर से 2021 में 197 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. पीयूष जैन के घर से 197 करोड़ रुपये के बरामदगी की खबर ने राष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, अब GST विभाग पीयूष के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. GST विभाग ने पीयूष को कारण बताओ नोटिस भेजने के साथ-साथ उनपर 496 करोड़ रुपये की पेनल्टी भी लगाई है.

आपको बता दें कि पीयूष जैन मामले की जांच डायरेक्टर जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस (DGGI) की अहमदाबाद यूनिट कर रही है. इस यूनिट ने पीयूष और उनके परिवार के सदस्यों की कंपनियों की पूरी जांच की. इसके बाद अपना एसेसमेंट जारी किया है. इस जांच को पूरा होने में करीब 17 महीने का समय लगा है.

कुल 496 करोड़ रुपये की लगी पेनल्टी

GST विभाग ने बताया कि पीयूष और उनके परिवार ने अपनी कंपनियों के माध्यम से 3000 करोड़ रुपये का सामान बेचा था. इस पर 466 करोड़ रुपये की पेनल्टी बनती है. साथ ही पीयूष जैन के घर से सोना भी बरामद किया गया था. इस पर 30 करोड़ रुपये की पेनल्टी है.

आपको बता दें पीयूष जैन ओडोचेम इंडस्ट्रीज में पार्टनर थे. इस पर 236 करोड़ रुपये की पेनल्टी है. उनके परिवार के सदस्यों की कंपनी ओडोसिंथ INC पर 154 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगी है. वहीं फ्लोरा नेचुरल पर 76 करोड़ रुपये की पेनल्टी है. इस तरह कुल मिलाकर उन पर 496 करोड़ रुपये की पेनल्टी है.

आयकर विभाग भी कर सकता है कार्रवाई

इतना ही नहीं, मुनाफे पर टैक्स लेने वाला आयकर विभाग इस मामले की अलग से जांच कर रहा है. गौरतलब है कि पूछताछ के दौरान पीयूष जैन ने अपने घर से मिले 200 करोड़ रुपये कैश को अपना मुनाफा बताया था, जिसके आधार पर आयकर विभाग पीयूष जैन पर भारी जुर्माना भी लगा सकता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस बीच यूपी तक की टीम ने पीयूष जैन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पीयूष जैन को कोर्ट से कोई राहत मिलती है या फिर उन्हें जीएसटी विभाग को इतना बड़ा जुर्माना भरना पड़ेगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT