इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर पर छापेमारी के दौरान तहखाने से करोड़ों रुपये कैश और गोल्ड बार बरामद किए गए हैं. कन्नौज में जीएसटी इंटेलिजेंस द्वारा छापेमारी में जैन के घर से 17 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं. साथ ही 23 KG गोल्ड बार और 6 करोड़ रुपये का चंदन का तेल भी बरामद किया गया है. जो 23 KG गोल्ड बार मिला है उस पर विदेशों की मार्किंग है. इस वजह से आगे की पड़ताल कराई जा रही है. जीएसटी के प्रेस रिलीज के मुताबिक, जैन ने पूछताछ में माना है कि उनके घर से बरामद नगदी उनकी है, जो उन्होंने बिना जीएसटी चुकाए इकट्ठी की है. पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों पर छापों के दौरान अभी तक 280 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश, 25 KG सोना और 250 KG चांदी बरामद हुई है. इस बीच, जैन को कानपुर जिला अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जैन को रविवार को गिरफ्तार किया गया था.