आलीशान कमरे में खुफिया रूम और निकला 26 किलो सोना, कानपुर में कारोबारी के घर मिला ‘खजाना’

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News : कानपुर में चौथे दिन भी मयूर ग्रुप पर आयकर विभाग की करवाई जारी है. इस पूरी कार्रवाई में कई बड़ी अनियमताएं और टैक्स चोरी निकल कर सामने आई हैं. 150 अधिकारी द्वारा 35 से ज्यादा जगहों पर ये करवाई को गई, जिसमें कुल 26.307 किलोग्राम वजन के आभूषण मिले हैं और जिनमें से 15.217 किलोग्राम (लगभग मूल्य 8.00 करोड़ रुपये)जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा, 4.53 करोड़ रुपये कैश मिला है जिसमे से 3.7 करोड़ जब्त कर लिया गया है.

कानपुर में कारोबारी के घर मिला ‘खजाना’

आयकर विभाग के 41 करोड़ रुपए की SAFTA (South Asian Free Trade Area) शुल्क चोरी का भी पता चला है इसके बारे में ग्रुप के मालिक से विभाग के अधिकारियों द्वारा घंटे पूछताछ की गई. इसके अलावा, M/S KPEL द्वारा 18 करोड़ रुपये की फर्जी खरीद की गई. अधिक खर्च दिखाने के लिए जो भी बोगस परचेस की गई आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा डॉक्यूमेंट के साथ ग्रुप के मालिक से इसके संबंध में पूछताछ की गई.

घर के अंदर मिला सिक्रेट रूम

रेड में शामिल एक अधिकारी ने बताया की कैश और सोना कैसे अलग-अलग कमरों में रखा हुआ था और उन सभी कमरों की चाबी ऐसी ऐसी जगह रखी थी कि अधिकारियों को ढूंढने में काफी मुश्किल हुई. जिस कमरे में सबसे ज्यादा कैश मिला उसे कमरे की चाबी गमले में छुपी हुई मिली. बता दें कि आलीशान कमरे में खुफिया रूम बना रखा था. टीम ने जब चाबी लगा स्लाइड किया तो दिखा रूम. कमरे की दीवार में शीशे के डिजाइन में जब चाभी लगाई तो सीक्रेट रूम दिखा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

26 किलो सोना, साढ़े चार करोड़ कैश

इनकम टैक्स सूत्रों के अनुसार डाटा मेंटेन करने के लिए मयूर ग्रुप द्वारा हाईटेक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर गया है. जिसको आयकर विभाग की फोरेंसिक टीम द्वारा फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है. जहां पर जप्त हुए लैपटॉप्स और अन्य उपकरणों की जांच की जा रही है. इसके बाद अन्य टैक्स चोरी और अनियमिताओं का ब्योरा सामने आएगा.इनकम टैक्स सूत्रों के मुताबिक हजारों करोड़ रियल एस्टेट में निवेश किए गए, टैक्स चोरी के लिए बोगस परचेस की गई. जिन कंपनियों से करोड़ों की खरीद दिखाई है वह असलियत में है ही नहीं. इनकम टैक्स सूत्रों के मुताबिक रेट एक दो दिन और चल सकती है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT