कानपुर से माल लाता था और YouTube से देख नकली कोल्ड ड्रिंक बनाता था... बांदा के लवकुश ने तो गजब का धंधा निकाला
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नकली कोल्ड ड्रिंक और जूस बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है. आरोपी युवक यूट्यूब से तरीका सीखकर कानपुर से सामान लाता था और बिना एक्सपायरी डेट डाले बाजार में नकली पेय बेचता था.
ADVERTISEMENT

Banda News: हम अक्सर खाने की नकली सामग्रियों के बारे में खबरें पढ़ते रहते हैं. कभी नकली पनीर पकड़ाता है, तो कभी नकली दूध और घी. आज बाजार में असल क्या है, ये समझना टेढ़ी खीर बन गया है. इस बीच यूपी के बांदा से एक नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने का ऐसा मामला सामने आया है, जो आपको चौंका देगा. यहां एक युवक पहले यूट्यूब से नकली कोल्डड्रिंक और जूस बनाना सीखा. इसके बाद कानपुर से सामान लेकर बनाने लगा. वह नकली कोल्डड्रिंक में बगैर एक्सपायरी डेट डालकर बाजार में बेच देता था.









