लेटेस्ट न्यूज़

गंगा में डूबे डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन की बॉडी 9 दिन बाद मिली, ऐसे चल रहा था खोज अभियान

सिमर चावला

गंगा में डूबे डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन की बॉडी 9 दिन बाद मिली. जानिए कैसे चलता रहा था उनका खोज अभियान और क्या रही पूरी घटना.

ADVERTISEMENT

Kanpur
आदित्य वर्धन सिंह अपने दोस्त के साथ
social share

Aditya Vardhan News: कानपुर में बिल्हौर के नाना मऊ घाट में गंगा नदी में डूबे डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन की बॉडी आखिरकार 9 दिन बाद जाकर बरामद की जा सकी है. इतने दिनों से लगातार आदित्य वर्धन की तलाश की जा रही थी. उनका शव गंगा बैराज कानपुर में मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नवाबगंज थाने में भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद उनका शरीर पैतृक गांव जाएगा और नानामऊ घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. यह दुखद हादसा तब चर्चा में आया था जब यह जानकारी मिली थी कि डिप्टी डायरेक्टर डूबते चले गए और उन्हें बचाने की बजाय गोताखोर पैसों की डिमांड करते रहे.

यह भी पढ़ें...