लेटेस्ट न्यूज़

कानपुर में 22 साल के जीजा और नाबालिग साली का शव इस हाल में मिला, डिस्पोजल गिलास और सल्फास की गोली ने उलझाया केस

तनुज अवस्थी

Kanpur Dehat Crime News: कानपुर देहात में फैले सनसनी. जंगल में प्रेमी युगल (युवक-साली) के सड़े हुए शव मिले. 11 दिन से लापता उमाकांत और 16 वर्षीय युवती की मौत हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी.

ADVERTISEMENT

Kanpur Dehat Crime News
Kanpur Dehat Crime News
social share
google news

Kanpur Dehat Crime News: कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र स्थित किशवा-दुरौली गांव के जंगल में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने झाड़ियों से आ रही तेज दुर्गंध के बाद पुलिस को दो शव पड़े होने की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से एक युवक और एक युवती के शव बरामद किए. मृतका का शव जानवरों द्वारा खाए जाने के कारण कंकाल में बदल चुका था, जबकि युवक का शव पानी में पड़े रहने की वजह से सड़ गया था.

लापता प्रेमी युगल की हुई ये पहचान

पुलिस को तलाशी के दौरान युवक के कपड़ों से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान उमाकांत (22) के रूप में हुई. युवक के पिता महावीर ने बताया कि उमाकांत 11 दिन से लापता था, जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. मृतका की पहचान उमाकांत की साली (16) के रूप में हुई. लड़की इसी गांव की रहने वाली थी लेकिन कुछ समय से देवराहाट में अपने चाचा के यहां रह रही थी और 25 सितंबर से गायब थी. 

सूत्रों के अनुसार, उमाकांत और उसकी साली के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते परिवार ने लड़की को चाचा के घर भेज दिया था. 25 सितंबर को लड़की लापता हुई और 2 अक्टूबर को दोनों के शव जंगल में मिले.

यह भी पढ़ें...

जहर और अजीब हालात ने उलझाई गुत्थी

पुलिस को घटनास्थल से दो डिस्पोजल ग्लास और जहरीले पदार्थ की पुड़िया बरामद हुई है. शुरुआती आशंका है कि दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है. 

इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जैसे कि शव कई दिन पुराने हैं, जिले में दो दिन से भीषण बारिश हो रही है. ऐसी भीषण बारिश के बावजूद, घटनास्थल पर डिस्पोजल गिलास और कथित सल्फास की गोली कैसे पड़ी मिली? इन सवालों ने पूरे घटनाक्रम को हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझा दिया है. 

क्षेत्राधिकारी (CO) भोगनीपुर संजय सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें: रात के समय छत पर मुस्लिम प्रेमिका से मिलने गया कानपुर का क्रश गुप्ता सुबह इस हाल में मिला, मचा हड़कंप

    follow whatsapp