आटा चक्की की दुकान पर खड़ा था 15 साल का मोहित, जिस तरह से उसकी हुई मौत, सभी दहल गए
कानपुर देहात के सरगांव बुजुर्ग गांव में चलती आटा चक्की में अचानक धमाका हो गया, जिससे मशीन का पत्थर लगने से 15 वर्षीय मोहित की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. कानपूर के रूरा थाना क्षेत्र के सरगांव बुजुर्ग गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव की एक चलती हुई आटा चक्की में अचानक धमाका हो गया. इस हादसे में 15 वर्षीय किशोर मोहित की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.









