आटा चक्की की दुकान पर खड़ा था 15 साल का मोहित, जिस तरह से उसकी हुई मौत, सभी दहल गए
कानपुर देहात के सरगांव बुजुर्ग गांव में चलती आटा चक्की में अचानक धमाका हो गया, जिससे मशीन का पत्थर लगने से 15 वर्षीय मोहित की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. कानपूर के रूरा थाना क्षेत्र के सरगांव बुजुर्ग गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव की एक चलती हुई आटा चक्की में अचानक धमाका हो गया. इस हादसे में 15 वर्षीय किशोर मोहित की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
ब्लास्ट से मौके पर मच गई अफरा-तफरी
शनिवार दोपहर करीब 3:15 बजे गांव की एक आटा चक्की में बाजरा पिसवाने गया मोहित अचानक हुए ब्लास्ट की चपेट में आ गया. चक्की का पिल फट गया और भारी पत्थर सीधे मोहित के सिर और शरीर से टकरा गया. धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक मोहित की जान जा चुकी थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि चक्की के हिस्से कई फीट दूर जाकर गिरे. हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें...
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
सूचना पाकर रूरा थाना पुलिस और तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा. फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए. क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, संजय वर्मा ने बताया कि “चलती चक्की का पिल फटने से निकले पत्थर की चपेट में आने से 15 वर्षीय बालक मोहित की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.”
मोहित के परिवार में मचा कोहराम
मोहित की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजा दिया जाए. वहीं, पुलिस का कहना है कि हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है, क्या यह मशीन की तकनीकी खराबी थी या रखरखाव में लापरवाही, इसका पता जांच रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा.
यह भी पढ़ें: रुचि पति राजेंद्र को दहेज हत्या में फंसा, खुद को मृत दिखाकर हो गई गायब, गाजीपुर की सनसनीखेज वारदात











