कानपुर: बिल्डिंग में पेंटिंग कर रहा था मजदूर तभी चली गोली और वह गिर गया, पुलिस ने ये बताया

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बिल्डिंग में पेंटिंग का काम कर रहे मजदूर की अचानक गोली लगने से मौत हो गई. गोली चलते ही इलाके में सनसनी मच गई. घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये है मामला

दरअसल यह पूरा मामला कानपुर के रावतपुर से सामने आया है. यहां एक बिल्डिंग में रवि नामक मजदूर पेंटिंग का काम कर रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग का मालिक गुड्डू सिंह है. आरोप है कि मालिक गुड्डू सिंह के परिवार के संदीप नामक व्यक्ति की फायरिंग से मजदूर घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि गोली गुड्डू सिंह की लाइसेंसी राइफल से चली है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हैं.

“थाना रावतपुर में सूचना प्राप्त हुई कि रवि नाम का एक मजदूर जो कि मूल रूप से हरदोई का रहने वाला था, वो एक बिल्डिंग में पेंटिंग पीओपी का काम कर रहे था. तभी उसे गोली लगी. उनके साथ काम कर रहे सहकर्मियों द्वारा उन्हें फौरन अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.”

डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया

ADVERTISEMENT

डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने आगे बताया कि, “इस सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. गुड्डू सिंह के पास एक लाइसेंसी राइफल है, जिससे गोली चलने की बात सामने आई है. मौके से सभी फरार हो गए हैं, जिन्हें खोजने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.”

कानपुर: स्कॉलरशिप का झांसा देकर दोस्तों के नाम पर खोले दर्जनों खाते, करोड़ों का किया लेनदेन

ADVERTISEMENT

follow whatsapp

ADVERTISEMENT