लेटेस्ट न्यूज़

पुलिसकर्मी आनंद कुमार को लेकर झांसी BJP के 2 विधायक आए आमने-सामने, एक पक्ष और एक खिलाफ में, ऐसा क्या कर दिया उन्होंने?

UP News: झांसी में सीपरी बाजार थाने के पूर्व प्रभारी आनंद कुमार को लेकर बबीना और सदर विधायक आमने सामने आ गए है. जानिए आखिर यहां ऐसा क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

Jhansi, Jhansi News, Jhansi viral news, Jhansi crime, Jhansi bjp, Jhansi politics, up news, झांसी, झांसी न्यूज, झांसी वायरल न्यूज, यूपी न्यूज
Jhansi News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक पुलिस अधिकारी को लेकर भाजपा के 2 विधायक आमने-सामने आ गए. जहां एक विधायक ने पुलिस अधिकारी को हटवाना चाहा और कई आरोप भी लगाए तो वहीं दूसरे भाजपा विधायक पुलिस अधिकारी के समर्थन में आ गए. अब इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र की सियासत गरमा गई है.

जानिए पूरा मामला 

यूपी के झांसी में सीपरी बाजार थाने के पूर्व प्रभारी आनंद कुमार को लेकर बबीना और सदर विधायक आमने सामने आ गए है. जहां एक ओर बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने इंस्पेक्टर आनंद कुमार के खिलाफ मंत्री बेबी रानी मोर्य से शिकायत करते हुए, उन्हें हटवाया था, तो वहीं दूसरी तरफ सदर विधायक रवि शर्मा ने आंनद कुमार के पक्ष में मंत्री बेबी रानी मौर्य, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को पत्र लिख दिया. पुलिस अधिकारी आनंद कुमार को लेकर जिस तरह से भाजपा के 2 विधायक आमने-सामने आए हैं, उसने सभी को चौंका दिया है.

विधायक राजीव सिंह ने की थी शिकायत

मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा 10 सितंबर को प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को लिखा एक पत्र सामने आया था. इसमें लिखा था कि जब वह 1 सितंबर को झांसी दौरे पर थीं, तभी बबीना विधायक राजीव सिंह ने सीपरी बाजार थाने के पूर्व प्रभारी आनंद कुमार के खिलाफ उनसे शिकायत की. 

यह भी पढ़ें...

शिकायत में बताया कि थाना प्रभारी उनसे व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी करते हैं. इस शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने थानेदार को सर्किट हाउस में बुलाया तो वह बातचीत करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगे. इसके बाद बबीना विधायक ने प्रभारी मंत्री से इंस्पेक्टर आनंद कुमार को निलंबित कर विभागीय जांच करते हुए, उन्हें बर्खास्त करने की मांग की. मामला सामने आने के बाद शाम होते-होते इंस्पेक्टर आनंद कुमार को सीपरी बाजार थाने से हटाकर एएचटीयू प्रभारी बना दिया गया.

अब विधायक रवि शर्मा ने लिखा लेटर

इसके बाद 12 सितंबर को झांसी के सदर विधायक रवि शर्मा ने आंनद कुमार की तरफदारी करते हुए प्रभारी बेबी रानी मौर्य, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को एक पत्र लिख दिया. इसमें उन्होंने लिखा, इंस्पेक्टर आनंद कुमार मृदुल व्यवहार के व्यक्ति हैं. उनके खिलाफ अभी तक कोई भी तथ्य सामने नहीं आया है. वह काम के प्रति काफी सजग हैं और अपराध को प्रभावी रुप से नियंत्रण रखते हैं.

अब उनका ये लेटर सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि पुलिस अधिकारी को लेकर भाजपा के दोनों विधायक आमने-सामने आ गए हैं. अब देखना ये होगा कि ये मामला आगे कहां तक जाता है. 

    follow whatsapp