गड्ढे में हुई शव होने की आशंका, खुदाई पर निकला जर्मन शेफर्ड का शव... डॉग को नमक-कंबल के साथ क्यों दफनाया गया
Jhansi News: यूपी के झांसी जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां खेत के एक गड्ढे में शव होने की सूचना पर पुलिस ने खुदाई कराई. गड्ढे से कोई इंसानी शव नहीं बल्कि एक जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता निकला.
ADVERTISEMENT

Jhansi News
Jhansi News: झांसी में सोमवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने कुछ घंटों के लिए पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. रक्सा थाना क्षेत्र के कोटखेरा गांव में खेत में शव दबे होने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई. लेकिन जब खुदाई शुरू हुई तो जो सच्चाई सामने आई, उसने सभी को हैरान कर दिया. गड्ढे से कोई इंसानी शव नहीं बल्कि एक जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता निकला.









