बारिश से गोरखपुर की सड़कें लबालब, अखिलेश ने ट्विट कर कहा- हर घर नल की जगह जल पहुंचा दिया
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, आजगढ़, वाराणसी समेत कई जिलों में बुधवार को कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई. इस बारिश के बाद गोरखपुर की…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, आजगढ़, वाराणसी समेत कई जिलों में बुधवार को कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई. इस बारिश के बाद गोरखपुर की सड़के जलमग्न हो गईं. गोरखपुर के एक पार्षद ने इसका विरोध करते हुए सोशल मीडियो में अपना वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए छतरी लगाकर अधिकारियों की आरती करते देखे जा रहे हैं.
इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विट कर कहा- हर घर नल की जगह; हर घर जल पहुँचा दिया। उप्र में भ्रष्टाचार का नाला लबालब है! लगता है भाजपा सरकार गोरखपुर में जल-पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि मंगलवार को वाराणसी, गाजीपुर और इनके आसपास के जिलों में बारिश हुई. बुधवार को गोरखपुर, आजगढ़ और इनके आसपास हल्की से मध्यम बारिश हुई. हालांकि मानसून के शुरूआती दौर में ही गोरखपुर शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. वीडियो में अपना गुस्सा दर्ज करा रहे पार्षद की मानें तो कई घरों में पानी घुस गया है जिसे आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
ADVERTISEMENT
‘अखिलेश हुए फरार, निरहुआ डंटल रहे’, सांसद दिनेश लाल यादव का UP Tak पर गाया गाना हुआ वायरलYouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT