गोरखपुर के जगदीशपुर से शुरू होकर सिलीगुड़ी तक बनने वाले एक्सप्रेसवे की कवायद तेज हो गई है और इसकी डीपीआर भी तैयार कर ली गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसको देखते हुए भूमि अधिग्रहण के लिए सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किए जाने की तैयारी है. बता दें कि गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे की कुल प्रस्तावित लंबाई करीब 519 KM है, जिसमें 84 KM हिस्सा गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर जिले में पड़ेगा. चार लेन वाले इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत गोरखपुर में प्रस्तावित रिंग रोड के कनेक्टिंग पॉइंट जगदीशपुर से होगी. खबर है कि एक्सप्रेसवे का पूरा हिस्सा ग्रीनफील्ड होगा और इसका निर्माण आबादी वाले क्षेत्रों से हटकर किया जाना प्रस्तावित है.