लेटेस्ट न्यूज़

75 लोगों का परिवार और पचास वोटर...गोरखपुर के इस घर पर रहती है हर पार्टी की नजर, यहां दिनभर जलता है चूल्हा

रवि गुप्ता

गोरखपुर जिले के राजधानी नामक गांव में छत्रधारी यादव का 75 सदस्यीय परिवार बड़ी सूझबूझ और खुशी पिछले 5 दशक से एक साथ रहता है. इस परिवार के मुखिया छत्रधारी यादव ने बताया कि वह कुल चार भाई थे, जिसमें से दो भाइयों की तो मृत्यु हो गई है. लेकिन उनका एक छोटा भाई है जो गोरखपुर में रहता है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

न्यूक्लियर फैमिली के जमाने में गोरखपुर जिले में एक ऐसा परिवार रहता है, जहां 75 लोग एक साथ एक घर में रहते हैं. बता दें कि इस परिवार में कुल चार पीढ़ी के लोग एक साथ हसीं खुशी रहते हैं. इस परिवार के मुखिया छत्रधारी यादव हैं, जो अपने परिवार की एकजुटता से काफी खुश हैं. बता दें कि इस परिवार में 50 से अधिक वोर्टर्स हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर छत्रधारी यादव के परिवार रहती है.

यह भी पढ़ें...