गोरखपुर: शहीद पति को देखकर पत्नी हुई बेसुध, 8 महीने पहले ही तो हुई थी शादी कि छूट गया साथ
गोरखपुर के थाना क्षेत्र खोराबार के रहने वाले शहीद जवान का पार्थिव शरीर घर पहुंचा, तो भारी संख्या में लोगों का हुजूम जुट गया. जम्मू…
ADVERTISEMENT

गोरखपुर के थाना क्षेत्र खोराबार के रहने वाले शहीद जवान का पार्थिव शरीर घर पहुंचा, तो भारी संख्या में लोगों का हुजूम जुट गया. जम्मू कश्मीर के पूंछ इलाके में राकेट लॉन्चर का गोला फटने से गोरखपुर के रहने वाले जवान ऋषिकेश की बुधवार को मौत हो गई थी. गुरुवार को जवान का पार्थिव शरीर तकरीबन 4 बजे गोरखपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचा. तिरंगे में लिपटे देख अपने लाल को घर वालो का बुरा हाल हो गया और वहां उपस्थित लोगों की भी आंखें नम हो गईं. सभी लोग जोर-जोर से नारे लगा रहे थे कि ऋषिकेश अमर रहें.









