गोरखपुर: पेड़ पर लगने से पहले ही बुक हो जाते हैं ये फल, विदेशों में है गजब की डिमांड
Gorakhpur News: फलों के राजा आम के बारे में आप लोगों ने बहुत तारीफें और उसके मिठास को भुलते नहीं है. लेकिन हम आज आपको…
ADVERTISEMENT

Gorakhpur News: फलों के राजा आम के बारे में आप लोगों ने बहुत तारीफें और उसके मिठास को भुलते नहीं है. लेकिन हम आज आपको फलो में खास लीची की बात कर रहे हैं जो अपने गुणों के साथ अपने मिठास के लिए फेमस है. गुरु गोरखनाथ की तप स्थली यानी गोरखपुर में बसे रामनगर जो शहर के बीचों बीच स्थित है यहा एक एकड़ में फैले एक बाग में लीची के गिने चुने पेड़ है, जो सबसे कम समय में अपनी मिठास घोल कर गायब हो जाता है. इसलिए लीची के शौकीनों को कम समय ही इसका जायका मिलता है. आज हम आपको एक ऐसी लीची के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फलता तो गोरखपुर में है, लेकिन यहां के लोग ही उसका स्वाद नहीं चख पाते.









