पहले रचाती है शादी फिर गहने ले हो जाती है फरार, गोरखपुर की इस शातिर लड़की ने कइयों को ठगा

Kanpur News: गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक युवती शादी के बाद…

Kanpur News: गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक युवती शादी के बाद ससुराल पहुंचती है और फिर गहने लेकर फरार हो जाती है. अब तक उसने पांच लोगों के साथ इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है. युवती के चाचा शिवपूजन और मैनपुरी जिले के रहने वाले अभिषेक की तहरीर पर चिलुआताल थाना पुलिस आरोपित मां और बेटी की तलाश शुरू कर दी है.

मैनपुरी के अभिषेक ने कही ये बात

मैनपुरी निवासी अभिषेक ने बताया है कि 11 मई को पिपराइच स्थित मोटेश्वर मंदिर में रीति-रिवाज के साथ उसकी शादी युवती से हुई. शादी के लिए उसने युवती की मौसी को पैसे भी दिए और जेवर से लेकर खान-पान समेत अन्य खर्चा भी दिया. शादी संपन्न होने के बाद वह युवती को लेकर मैनपुरी स्थित घर चला गया. अगले दिन युवती तबीयत खराब होने का बहाना बना रोने लगी और घर वापस आने की उसने बात कही. उसने युवती को पिपराइच स्थित उसकी मौसी के घर छोड़ दिया और आरोप है कि वह यहां से गहना समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गई.

भाभी-भतीजी की जालसाजी से परेशान चाचा ने पुलिस से की शिकायत

अभिषेक का कहना है कि जब वह उसे ढूंढते हुए उसके घर पहुंचे तो पता चला कि युवती इसके पहले भी पांच लोगों से शादी करके गहने और पैसे लेकर भाग चुकी है. अभिषेक के पहुंचने के बाद युवती के चाचा शिवपूजन ने भी थाने पर तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी भाभी और भतीजी शादी करके जालसाजी करते हैं. अब तक वे छह लोगों के साथ जालसाजी कर चुकी हैं. आरोपी के चाचा ने कहा कि पीड़ितों के पूछताछ के लिए घर आने के कारण परिवार और पूरे मोहल्ले की बदनामी होती है. उन्होंने मांग की है कि दोनों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − eleven =