जिस गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं CM योगी, उसे मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) को बम से उड़ाने की धमकी…
ADVERTISEMENT

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फौरन अलर्ट हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक, एक सिरफिरे युवक ने डायल-112 पर कॉल करके मंदिर को उड़ाने की धमकी दी. धमकी मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस फौरन मामले की जांच में जुट गई. मगर मंदिर से कुछ भी संदिग्ध हाथ नहीं लगा.
मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए जुट गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को फौरन दबोचा लिया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
इस पूरे मामले पर एसएसपी पीआरओ सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, “एक सिरफिरे व्यक्ति ने ऐसा किया है. फिलहाल वह गिरफ्त में है और पूछताछ चल रही है.”
गोरखपुर: एयरपोर्ट पर ‘बम की सूचना से मचा हड़कंप’, ये पता चलने पर लोगों ने ली राहत की सांस