पोस्टर से पटा शहर दे रहा है गवाही! इस बार के निकाय चुनाव में कई इतिहास बनाएगा गोरखपुर

रवि गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Gorakhpur News: इस बार के निकाय चुनाव में गोरखपुर कई मामलों में इतिहास बनाएगा. बात करें अगर गोरखपुर नगर निगम की तो यहां पहले 70 वॉर्डों पर चुनाव होते थे, अब नए परिसीमन के बाद 80 वॉर्डों में चुनाव कराए जाएंगे. वहीं, गोरखपुर जनपद की बात करें तो इस बार के निकाय चुनाव में नगर निगम के साथ 11 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे, जिसकी पहले संख्या 8 थी. दिलचस्प बात यह है कि गोरखपुर नगर निगम के चुनाव में आधा दर्जन गांवों के मतदाता भी प्रधान की जगह पार्षद चुनेंगे.

आपको बता दें कि जहां एक तरफ जिला और पुलिस प्रशासन अपनी-अपनी तैयारियां कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ निर्वाचन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने में लग गए हैं. चुनावी सरगर्मी बढ़ने की गवाही नगर निगम के वॉर्डों तथा नगर पंचायतों में लगे होर्डिंग और बैनर दे रहे हैं. पूरा शहर प्रत्याशियों के उम्मीदवारी भरें पोस्टर से पटा पड़ा है. सब अपने अपने वॉर्डों के विकास का दंभ भर रहे हैं और एड़ी चोटी एक किए हुए हैं.

स्थानीय पत्रकार वलीउल्लाह शेख के मुताबिक, संभावित प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने और अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए वॉर्डों में होर्डिंग और बैनर लगाने के साथ ही साथ मतदाताओं से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है. यह सिलसिला त्योहारी सीजन से शुरू हुए अभी तक चलता चला आ रहा है. राजनीतिक पार्टियों के अपने पत्ते अभी तक ना खोलने की वजह से जहाँ एक तरफ टिकट बंटवारे को लेकर संशय बना हुआ है, तो वहीं पार्षद के चुनाव के लिए प्रत्याशी अपने पक्ष में हवा बना रहे हैं और जनता जनार्दन के विश्वास जीतने में लग गए हैं.

दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. शीघ्र ही चुनाव प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इस बार के गोरखपुर नगरीय निकाय चुनावों में सदन में 80 निर्वाचित और 10 मनोनीत पार्षद बैठेंग. इसके अलावा इस बार 11 नगर पंचायतों में चुनाव होगा. यह सब कुछ इतिहास बनेगा. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 1265898 मतदाता नगर निगम तथा नगर पंचायतों में 80 पार्षद तथा 176 सभासदों का चुनाव करेंगे.

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए गोरखपुर जनपद में 341 मतदान केंद्र तथा 1146 मतदेय स्थल होंगे. हालांकि, यह संख्या बढ़ भी सकती है. गोरखपुर नगर निगम के साथ सहजनवां, बांसगांव, मुंडेरा बाजार, पीपीगंज, पिपराइच, गोला बाजार, बड़हलगंज, कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल नगर पंचायत के अलावा अन्य गठित नई नगर पंचायत उरूवां बाजार, चौमुखा और घघसरा बाजार में चुनाव कराए जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी निकाय चुनाव: इस बार बढ़ी शहरी निकायों की संख्या! ऐसे किया जाएगा सीटों पर आरक्षण तय

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT