गोरखपुर में 11 मंजिला बैरक टावर, 30 बेड अस्पताल का उद्घाटन कर CM योगी बोले- 8 सालों में 2 लाख से ऊपर पुलिस भर्ती हुईं
CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 11 मंजिला बैरक टावर और 30 बेड अस्पताल का उद्घाटन किया. बोले- 8 सालों में 2.16 लाख से ज़्यादा पुलिस भर्ती हुईं, यूपी बना कानून-व्यवस्था का मॉडल. जानें पूरा अपडेट.
ADVERTISEMENT

Gorakhpur PAC barrack inauguration, CM Yogi.
उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस बल को आधुनिक बनाने की दिशा में योगी सरकार लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर में 26वीं वाहिनी पीएसी (PAC) परिसर में एक 11 मंजिला बैरक टावर और 30 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम योगी ने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले 8 सालों में 2 लाख 16 हजार से ज़्यादा पुलिसकर्मियों की भर्ती की है, जिससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था में बड़ा सुधार आया है. सीएम योगी ने यहां असुरन चौक के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन भी किया और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया.









