गोरखपुर में 11 मंजिला बैरक टावर, 30 बेड अस्पताल का उद्घाटन कर CM योगी बोले- 8 सालों में 2 लाख से ऊपर पुलिस भर्ती हुईं
CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 11 मंजिला बैरक टावर और 30 बेड अस्पताल का उद्घाटन किया. बोले- 8 सालों में 2.16 लाख से ज़्यादा पुलिस भर्ती हुईं, यूपी बना कानून-व्यवस्था का मॉडल. जानें पूरा अपडेट.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस बल को आधुनिक बनाने की दिशा में योगी सरकार लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर में 26वीं वाहिनी पीएसी (PAC) परिसर में एक 11 मंजिला बैरक टावर और 30 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम योगी ने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले 8 सालों में 2 लाख 16 हजार से ज़्यादा पुलिसकर्मियों की भर्ती की है, जिससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था में बड़ा सुधार आया है. सीएम योगी ने यहां असुरन चौक के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन भी किया और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया.
'दंगाइयों के लिए नहीं, उत्सवों के लिए जाना जाता है यूपी'
उद्घाटन के बाद सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कभी दंगों और आपराधिक शासन के लिए जाना जाता था, अब कानून-व्यवस्था के एक मॉडल के रूप में बदल गया है. उन्होंने कहा कि 8 साल पहले यूपी में शांति एक दूर का सपना लगती थी और पुलिस बल भी लोगों की कमी, खराब बुनियादी ढांचे से जूझ रहा था.
सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि लाखों पुलिस पद खाली पड़े थे, लेकिन नीयत की कमी के चलते वे पारदर्शी भर्ती प्रक्रियाएं नहीं कर पाए. बार-बार होने वाली अनियमितताओं, बेईमानी और भ्रष्टाचार के कारण अदालती रोक लगती थी. इससे युवा निराश और दिशाहीन हो जाते थे.
प्रशिक्षण क्षमता में वृद्धि: उन्होंने बताया कि 8 साल पहले राज्य में एक बार में केवल 3,000 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित करने की क्षमता थी. अब यह क्षमता काफी बढ़ गई है और उत्तर प्रदेश में 112 पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों पर एक साथ 60,244 नए प्रशिक्षु प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि आज उत्तर प्रदेश बेहतर कानून-व्यवस्था का एक मानक पूरे देश में पेश कर रहा है. आज प्रदेश एक अनुशासित और उत्सव प्रदेश के रूप में अपनी एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ा है.
ये भी पढ़ें: यूपी के घरों में बायोगैस यूनिट लगाना आसान, आपको देने होंगे सिर्फ 3990 रुपये! पूरी स्कीम जान लीजिए
जयप्रकाश नारायण को सम्मान और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान असुरन चौक के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन भी किया और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण का नाम तो लिया, लेकिन उनकी इच्छाओं को पूरा नहीं किया, यह काम अब 'डबल इंजन' सरकार ने किया है.
सीताब दियारा में स्वास्थ्य केंद्र: सीएम ने बताया कि गंगा और सरयू नदियों के संगम पर यूपी-बिहार सीमा पर स्थित सीताब दियारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जन्मस्थान है. 1977 में उन्होंने वहां एक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया था और अपनी पत्नी प्रभावती जी के नाम पर उसका नाम रखने की इच्छा जताई थी. सीएम योगी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमने उस स्वास्थ्य केंद्र को प्रभावती जी के नाम पर 100 बेड की सुविधा वाले अस्पताल में बदलकर उनके विजन को पूरा किया है.