पाकिस्तानी सीमा हैदर के हाथ में आया तिरंगा, खूब लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे, वीडियो वायरल

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर हर दिन कुछ ना कुछ खबरें आती ही रहती हैं. कभी सीमा को फिल्मों का ऑफर आता है तो कभी सीमा को नौकरी का ऑफर मिलता है. इसी बीच सीमा हैदर का एक नया अंदाज भी देखने को मिला है. दरअसल पाकिस्तानी सीमा हैदर अब लगातार भारतीय रंग में रंगती हुई नजर आ रही है. तभी तो 14 अगस्त यानी पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस को भूलकर सीमा अब 15 अगस्त यानी भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रही है और उसने अपने हाथों में तिरंगा भी ले लिया है.

‘जैसा देश वैसा भेष’

सीमा हैदर पर एक कहावत बिल्कुल सही बैठती है, ‘जैसा देश वैसा भेष’. जब से सीमा अपने 4 बच्चों को लेकर सचिन के पास भारत आई है तभी से सुर्खियों बटोर रही है. इसी बीच अब सीमा ने तिरंगा भी फहरा दिया है. बता दें कि ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने रबूपुरा स्थित अपने घर पर तिरंगा फहराया है और सचिन के परिवार के साथ भारत माता की जय के नार भी लगाए हैं. इस दौरान सीमा ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए हैं.

अपनी प्रेगनेंसी पर भी बोली सीमा हैदर

दरअसल सीमा हैदर ने सचिन के परिवार के साथ रबूपुरा स्थित अपने घर पर तिरंगा फहराया. इस दौरान सीमा और सचिन के साथ सुप्रीम कोर्ट के वकील ए.पी सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान सीमा ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर भी बयान दिया. सीमा ने कहा कि प्रेगनेंसी उनका निजी मामला है. दरअसल सोशल मीडिया पर चर्चाएं हैं कि सीमा हैदर प्रेगनेंसी हो गई है. मगर सीमा ने इसे अपना निजी मामला बताया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT