पति के बाद अब सीमा हैदर को नोएडा में मिला भाई, जाने किसे राखी बांध मनाया रक्षाबंधन
Uttar Pradesh News: पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़े भारत के सचिन और पाकिस्तान की चार बच्चों की मां सीमा हैदर (Seema Haider) की लव स्टोरी…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़े भारत के सचिन और पाकिस्तान की चार बच्चों की मां सीमा हैदर (Seema Haider) की लव स्टोरी के चर्चे पूरे देश में खूब हैं. वहीं सीमा हैदर ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया. सीमा हैदर ने वकील एपी सिंह को राखी बांधकर उन्हें अपना भाई बनाया. इस दौरान एपी सिंह ने भी कहा कि बहन सीमा के सारे दुख मेरे और सारी खुशियां उसे समर्पित है.
रक्षाबंधन का मिला ये गिफ्ट
वहीं सीमा हैदर राखी बंधवाने के बाद एपी सिंह ने कहा कि, ‘देश की परंपरा, रीति रिवाज, संकृति और पद्धति के तहत बहन को आर्थिक, शारीरिक, मानसिक और कानूनी जरूरत पड़ेगी तो मैं हमेशा साथ रहूंगा और हर हालत में भारत की नागरिकता दिलवा कर रहूंगा.’ उन्होंने सीमा हैदर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बहन का घर भरा रहे, बच्चों में खुशहाली रहे यही कामना है. दरअसल, सीमा हैदर जब से सचिन के घर रह रही हैं. वह कोई भी त्यौहार मनाने का मौका नहीं छोड़ती. पिछले दिनों सीमा हरियाली तीज मनाते हुए नजर आई थी.
सीमा हैदर ने सीएम योगी और पीएम मोदी को भी भेजी है राखी
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी राखी भेजी थी, इसका वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में सीमा ने डाक की पर्ची दिखाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्याथ और RSS प्रमुख मोहन भागवत मेरे भाई हैं. मैंने उन्हें राखी भेजी है. मैं चाहती हूं कि वो मुझे अपनी छोटी बहन समझ कर मेरी राखी स्वीकार करें और रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अपनी कलाइंयों में बांधे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
देसी रंग में रंग गई है सीमा
बता दें कि भारत आने के बाद सीमा हैदर इंडिया आने के बाद पूरी तरह सनातनी हिंदू धर्म की परंपराओं और रीति-रिवाजों को फॉलो कर रही हैं. तुलसी मैया को जल चढ़ाना हो या सूर्य देवता को अर्घ्य देना या फिर चंद्रयान 3 की कामयाबी के लिए भगवान से गुहार लगाते हुए पूजा पाठ करना.
ADVERTISEMENT