सीमा हैदर की असली उम्र तो अब पता चली, जानिए कितने सालों का किया गया हेरफेर
Seema Haider News: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास नोएडा पहुंचीं सीमा हैदर इस वक्त राष्ट्रीय चर्चा का…
ADVERTISEMENT
Seema Haider News: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास नोएडा पहुंचीं सीमा हैदर इस वक्त राष्ट्रीय चर्चा का विषय बनी हुई हैं. अवैध तरीके से भारत में एंट्री करने और इस मामले में मददगार बनने के लिए सीमा हैदर संग सचिन को भी पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में दोनों को जमानत मिल गई. इस बीच यूपी एटीएस समेत दूसरी सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी जासूस होने के एंगल से भी जांच कर रही हैं. कहा जा रहा है कि अबतक जासूसी का कोई सबूत नहीं मिला है. इस बीच भारत में सीमा हैदर की जाति, धर्म और उम्र को लेकर नई-नई चर्चाएं चल रही हैं. खासकर लोग सीमा हैदर की असल उम्र जानना चाह रहे हैं.
उम्र को लेकर लोगों की क्योरिसिटी की एक वजह यह भी है कि इनके चार बच्चे हैं. सीमा हैदर के पास मिले पाकिस्तानी पासपोर्ट में उनकी डेट ऑफ बर्थ एक जनवरी 2002 दर्ज है. इस हिसाब से सीमा हैदर की उम्र 21 साल निकल रही थी. अब ये चर्चा होने लगी कि 21 साल की उम्र में ही चार बच्चे और फिर सचिन से ऐसा प्रेम कि युवती भागकर भारत चली आई. ऐसे में अब सीमा हैदर की असल उम्र सामने आ गई है.
सीमा हैदर ने खुद बताई अपनी रियल उम्र
सीमा हैदर ने खुद ही अपनी असली उम्र का खुलासा किया है. यूपी Tak से बातचीत करते हुए सीमा हैदर ने बताया है कि उनके पिता ने उनकी उम्र 6 साल कम लिखाई है. सीमा हैदर के मुताबिक वह 27 साल की हैं. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे की उम्र भी एक साल कम लिखाई गई है. लगे हाथ सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन की भी उम्र बता दी है. सीमा के मुताबिक सचिन की उम्र 23 साल की है.
मैं दो करवाचौथ व्रत भी कर चुकी हूं: सीमा हैदर
सीमा हैदर ने कहा है कि वह एक साल के वक्त से अधिक समय से अब हिंदू हूं. उन्होंने कहा कि आप मेरे पुराने वीडियो देख लो मैं सिंदूर लगाती हूं. सीमा ने कहा कि मैं पिछले एक साल से मन से हिंदू हूं और दो-दो करवचौथ कर चुकी हूं. सीमा हैदर ने यूपी Tak से बातचीत करते हुए अपने मेहंदी भी दिखाई. उन्होंने कहा कि उन्हें मेहंदी और चूड़ी बहुत पसंद हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीमा हैदर रिंद मुस्लिम हैं, जानिए क्या होता है ये
सीमा के मैरिज सर्टिफिकेट से पता चला है कि वह रिंद बिरादरी की मुस्लिम हैं. गुलाम रजा की बेटी सीमा मूल रूप से पकिस्तान के खैरपुर मीर जिले की रहने वाली है. रिंद एक बलूच जनजाति है, जो मुख्य रूप से ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और खाड़ी देशों में रहती है. बलूच लोककथाओं के अनुसार इस जनजाति की स्थापना मीर जलाल खान के चार बेटों में से एक रिंद खान ने की थी.
आपको बता दें कि सीमा हैदर को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में चार जुलाई को अरेस्ट किया गया था. उनके साथ सचिन को भी अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस बीच 7 जुलाई को दोनों को कोर्ट से बेल मिल गई है. सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ गौतमबुद्ध नगर स्थित रबूपुरा इलाके में सचिन के घर में रह रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT