नोएडा एयरपोर्ट को गाजियाबाद से जोड़ने के लिए बनाया जाएगा रैपिड रेल रूट, होंगे ये स्टेशन
Rapid Metro News: उत्तर प्रदेश के जेवर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गाजियाबाद से…
ADVERTISEMENT
Rapid Metro News: उत्तर प्रदेश के जेवर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गाजियाबाद से जोड़ने के लिए 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से रैपिड रेल रूट बनाया जाएगा. धीरेंद्र सिंह के अनुसार, यूपी सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. विधायक धीरेंद्र सिंह ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के देहात और आवासीय क्षेत्रों को इससे लाभ मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इससे जनपद (गौतमबुद्ध नगर) के कई शिक्षण संस्थान के लाखों छात्र बेहतर आवागमन की सुविधा उठा सकेंगें.
16 हज़ार करोड़ की लागत से बनेगा @NIAirport को गाजियाबाद से जोड़ने के लिए रैपिड रेल रूट। @UPGovt ने दी मंजूरी।ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के देहात और आवासीय क्षेत्रों को मिलेगा लाभ।जनपद के कई शिक्षण संस्थान के लाखों छात्र उठा… pic.twitter.com/TSPrtXZR1w
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) December 6, 2023
कहां से होगा इसका रूट
बता दें कि रैपिड रेल की जिस रूट को स्वीकृति दी गई है, वह गाजियाबाद से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ग्रेटर नोएडा ईस्ट, परी चौक पर एक्वा लाइन से जुड़ेगा. इसके आगे सूरजापुर कासना रोड होते हुए कासना ईकोटेक-6, दनकौर होकर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के समांनातर नोएडा एयरपोर्ट तक जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस रूट पर होंगे कौनसे स्टेशन?
मिली जानकारी के अनुसार, इस रूट पर गाजियाबाद रैपिड स्टेशन, गाजियाबाद साउथ, सेक्टर 4, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर 2, नोलेज पार्क-5, सुरजापुर, परी चौक, इकोटेक-6, दनकौर, यीडा नार्थ सेक्टर 18 , यीडा सेंट्रल सेक्टर 21-35 होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचेगा.
ADVERTISEMENT