नोएडा में बारिश: ध्वस्त हो चुके ट्विन टावर के आसपास के लोगों को शुद्ध हवा मिलने की उम्मीद
Noida News: नोएडा के ट्विन टावर ध्वस्त हो चुके हैं. आसपास की सोसायटी पूरी तरह सुरक्षित हैं. सीबीआरआई और एडिफिस के मुआयने के बाद सब…
ADVERTISEMENT

Noida News: नोएडा के ट्विन टावर ध्वस्त हो चुके हैं. आसपास की सोसायटी पूरी तरह सुरक्षित हैं. सीबीआरआई और एडिफिस के मुआयने के बाद सब कुछ सेफ बताया गया और रविवार देर रात एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसायटी के निवासियों को उनके घरों में जाने की इजाजत मिल गई. इन सबके बावजूद निवासियों के अंदर ध्वस्तीकरण के बाद उड़ने वाले धूल से होने वाली परेशानियां को लेकर डर बना हुआ था. मगर इसका समाधान भी ‘इंद्रदेव’ ने कर दिया. दरअसल, सोमवार देर शाम हुई बारिश के बाद माना जा रहा है कि ध्वस्त हो चुके ट्विन टावर के आसपास के लोगों को सांस लेने के लिए साफ हवा मिल सकती है.









