नोएडा के पृथला सिग्नेचर ब्रिज का हुआ उद्घाटन, जान जोखिम में डाल सेल्फी लेने की मची होड़

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गौतमबुद्ध नगर (Noida News) के लिए 1718 करोड़ की 124 योजनाओं की सौगात दी है. इसमें सबसे अहम पर्थला गोल चक्कर पर बना फ्लाईओवर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्घाटन के साथ ही पृथला सिग्नेचर (Prithla Signature Bridge) ब्रिज को आम जनता के लिए खोल दिया गया. ब्रिज के खुलते ही इसकी खूबसूरती देख लोगों मे सेल्फी लेने की भी होड़ मच गई.

सेल्फी लेने की मची होड़

पृथला सिग्नेचर ब्रिज नोएडा प्राधिकरण का एक महत्वकांक्षी परियोजना है, इस ब्रिज के बन जाने से नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ता है. ऐसे में इस ब्रिज के बन जाने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाम से बड़ी राहत मिलेगी. ये सिग्नेचर ब्रिज देखने मे बेहद खूबसूरत है.ब्रिज के खुलने के बाद ये एक तरह का सेल्फी पॉइंट बन गया है. ब्रिज से गुजरने वाले लोग गाड़ियों को रोक सेल्फी ले रहे है. वहीं कई लोग सेल्फी के चक्कर में जान को जोखिम में डाल कर लोग ब्रिज के बॉउंड्री वाल पर बैठ रहे हैं.

वहीं ब्रिज पर सेल्फी ले रहे लोगों ने बताया कि ब्रिज बन जाने से जाम से राहत मिलेगी. पहले जाम की वजह एक से डेढ़ घण्टे तक जूझना पड़ता था पर अब ब्रिज खुल जाने जाम से राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT