नोएडा में लगे मिले 'SORRY BUBU' लिखे पोस्टर! क्या है इस मिस्ट्री का राज, किसने लगवाया है इन्हें?
Sorry Bubu Controversy: नोएडा से लेकर मेरठ तक "SORRY BUBU" लिखे पोस्टर तेजी से वायरल हो रहे हैं. बता दें कि ये पोस्टर नोएडा के सेक्टर 37 स्थित बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास फुट ओवर ब्रिज (FOB) पर देखे गए हैं.
ADVERTISEMENT

Sorry Bubu Controversy: नोएडा से लेकर मेरठ तक "SORRY BUBU" लिखे पोस्टर तेजी से वायरल हो रहे हैं. बता दें कि ये पोस्टर नोएडा के सेक्टर 37 स्थित बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास फुट ओवर ब्रिज (FOB) पर देखे गए हैं. सोशल मीडिया पर इन पोस्टरों के वीडियो भी तेजी से शेयर हो रहे हैं. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर ये "बुबू" कौन है और यह माफीनामा किसके लिए है? खबर में आगे जानिए क्या है पूरा मामला?
किसने लगाए ये पोस्टर?
पोस्टरों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नोएडा पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है. थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में लगे इन पोस्टरों की जांच के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पोस्टर चिपकाने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली जाएगी.
मेरठ में भी देखे गए "SORRY BUBU" के पोस्टर
इन पोस्टरों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं. कुछ इसे एक प्रेमी की माफी मान रहे हैं, तो कुछ इसे मार्केटिंग स्टंट का हिस्सा बता रहे हैं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसके पीछे कौन है और इसके लगाने का मकसद क्या है. बताया जा रहा है कि नोएडा ही नहीं, मेरठ में भी कई जगहों पर "SORRY BUBU" के पोस्टर देखे गए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं, बल्कि किसी बड़े स्तर पर किया गया प्रयास हो सकता है.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने लाने की बात कह रही है. अब देखना यह होगा कि "बुबू" की यह मिस्ट्री कब तक सुलझती है और इसके पीछे कौन है?