सचिन को लप्पू-झींगुर बोलने वाली भाभी मिथिलेश ने लीगल नोटिस का जवाब देने के लिए बनाई ये खास रणनीति

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर की कहानी लगातार सुर्खियों में हैं. सीमा हैदर के पति सचिन मीणा को ‘लप्पू सा और झिंगुर सा सचिन कहने वालीं’ पड़ोसन भाभी मिथिलेश भाटी भी चर्चाओं में हैं. सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने मिथिलेश को लीगल नोटिस भेज दिया है. हालांकि, अभी तक वायरल भाभी मिथिलेश को यह नोटिस नहीं मिली है. इस पूरे मामले में अब ग्रेटर नोएडा के रबूपूरा की रहने वाली मिथिलेश की तरफ से भी वकील की एंट्री हो गई है.

जिला न्यायालय के वकील रजनीश यादव गुरुवार को वायरल भाभी मिथिलेश भाटी से अपनी टीम के साथ मिलने पहुंचे. मिथिलेश भाटी से उनके वकील रजनीश यादव ने बातचीत की और एपी सिंह द्वारा भेजे जाने वाले लीगल नोटिस के बारे में भी हमसे बातचीत की.

दरअसल, सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने सचिन को झींगुर और लप्पू कहने वाले शब्द पर मिथलेश भाटी को नोटिस भेजने की बात कही थी. इसी मामले को लेकर गुरुवार को एक दर्जन वकीलों की टीम मिथिलेश भाटी के घर पहुंची और बंद कमरे में सारी जानकारियां हासिल कीं और चर्चा भी की.

मिथिलेश भाटी ने क्या कहा?

मिथिलेश भाटी ने यूपीतक से बताया कि जब नोटिस आएगा तब उसका जवाब दिया जाएगा. जब उनसे आगे की रणनीति से को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि जब अभी तक कुछ नहीं है तो कैसी रणनीति बनाऊं. क्या आपको नोटिस से डर नहीं लगता है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि उन्हें किसी से डर नहीं लगता है. वह सब तरीके से तैयार हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिथिलेश भाटी के वकील रजनीश यादव ने बताया,

“अभी तक किसी भी तरीके का कोई नोटिस नहीं मिला है. एपी सिंह द्वारा भेजा हुआ नोटिस उनके तक नहीं पहुंचा है. बात करें अगर लप्पू और झींगुर वाले शब्दों की तो इसमें किसी भी तरीके की कोई मानहानि वाली बात नहीं है. ग्रामीण इलाकों के बोल-चाल में इस तरीके के शब्द प्रयोग किए जाते हैं.”

उन्होंने आगे बताया, “यह शब्द अपराध की श्रेणी में नहीं आते हैं. अगर सीमा को ही लप्पू और झिंगुर वाले शब्द पर कोई परहेज नहीं है तो एपी सिंह क्यों बढ़-चढ़कर के आगे आ रहे हैं. यहां पर सब लोग मिलजुल कर रहते हैं, जाति में बाटने जैसा कोई भी मामला नहीं आया है.” रजनीश यादव ने बताया कि अगर एपी सिंह द्वारा कोई भी नोटिस आता है तो वह उसका पूरी तरीके से जवाब देंगे.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT