यूपी: 13-14 नवंबर को यहां मिलेंगी नौकरियां, जानें- कहां के युवाओं को मिलेगी प्राथमिकता

भाषा

गौतमबुद्ध नगर जिले के स्थानीय युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर जॉब दिलाने के लिए दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

गौतमबुद्ध नगर जिले के स्थानीय युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर जॉब दिलाने के लिए दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है.

नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण मिलकर इस रोजगार मेले का आयोजन कर रही हैं.

यह भी पढ़ें...

इन प्राधिकरणों के क्षेत्रों में काम करने वाली बड़ी औद्योगिक इकाइयों एवं औद्योगिक संगठनों के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है.

नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अविनाश त्रिपाठी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 33A स्थित शिल्प हाट में 13-14 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे यह आयोजन होगा.

यहां किसान शिकायत करते रहे हैं कि उनकी जमीन लेकर औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुईं, लेकिन उनके बच्चों को यहां के उद्योगों में नौकरी नहीं दी जा रही है.

त्रिपाठी ने कहा कि इस आयोजन से किसानों के परिजन और स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

    follow whatsapp