इन प्राधिकरणों के क्षेत्रों में काम करने वाली बड़ी औद्योगिक इकाइयों एवं औद्योगिक संगठनों के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है.
नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अविनाश त्रिपाठी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 33A स्थित शिल्प हाट में 13-14 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे यह आयोजन होगा.
यहां किसान शिकायत करते रहे हैं कि उनकी जमीन लेकर औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुईं, लेकिन उनके बच्चों को यहां के उद्योगों में नौकरी नहीं दी जा रही है.
त्रिपाठी ने कहा कि इस आयोजन से किसानों के परिजन और स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.