ग्रेटर नोएडा में गोलगप्पे खाकर लौटे परिवार को खुला मिला घर का गेट, फिर जो हुआ उसे जान चौंक जाएंगे

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

Greater Noida News
Greater Noida News
social share
google news

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला इकोटेक-3 थाना क्षेत्र का है, जहां हथियारों के बल पर लूटपाट की घटना सामने आई है. बता दें कि यह घटना सेक्टर 143 के नजदीक इकोटेक-3 इलाके के डूब क्षेत्र में स्थित सरस्वती एनक्लेव की है.मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सूचना के आधार पर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, लूटपाट के बाद बदमाश मौके के से फरार हो गए हैं. 

क्या है मामला?

बता दें कि, एक परिवार ने घर को बंद कर बाहर गोलगप्पे खाने का प्लान बनाया था. वापस लौटने पर परिवार ने देखा कि उनके घर का गेट खुला हुआ था. जैसे ही पीड़ित परिवार घर के अंदर पहुंचा, आधा दर्जन बदमाश बंदूक और चाकू के साथ उन पर हमला करने के लिए तैयार थे. बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर घर में रखी नकदी और आभूषण लूट लिए. इस भयावह स्थिति में परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच की, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. 

 

 

इस मामले में एडिशनल डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) हृदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस बल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी.  सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और कुछ महत्वपूर्ण सबूत भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सात टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह लूटपाट का पहला मामला नहीं है, क्योंकि हाल ही में थाना सेक्टर 142 इलाके में भी इसी प्रकार की घटना सामने आई थी, जहां बदमाशों ने हथियार के बल पर एक परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की थी.  हालांकि, उस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया था. लेकिन इस ताजा घटना के बाद सेंट्रल नोएडा की पुलिसिंग पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और स्थानीय लोग अब पुलिस से और सख्त कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT