ग्रेटर नोएडा में 15 साल के सिदकदीप के बाल हुए इतने लंबे कि गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

यूपी तक

Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा से एक रोचक खबर सामने आई है. आपको बता दें कि यहां 15 वर्षीय सिदकदीप सिंह…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा से एक रोचक खबर सामने आई है. आपको बता दें कि यहां 15 वर्षीय सिदकदीप सिंह चहल नामक युवक का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. दरअसल, उन्हें Longest hair on a living male teenager के रूप में गिनीज बुक में जगह मिली है. वहीं, सिदकदीप का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने लंबे बालों को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सिदकदीप ने कहा, “मैं सिख धर्म को फॉलो करता हूं, हमारे धर्म में यह माना जाता है कि बाल वाहेगुरु जी की देन हैं. बालों को कभी कटवाया नहीं जाता. बचपन से ही मैं अपने बालों को बढ़ा रहा हूं, मेरे बालों पर आजतक कैंची नहीं लगी. 15 सालों में काफी ध्यान रखना पड़ा, तब जाकर बालों की हाइट बढ़ी है.”

उन्होंने आगे कहा, “परेशानियां ये आईं कि बचपन में जब मैं बाहर जाकर बाल सुखाता था, तब मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते थे…लड़की कहते थे…मैंने उसे कभी बुरी तरह से नहीं लिया. क्योंकि मैं जानता था कि वो केवल मजाक कर रहे हैं। इसको मैंने एक मोटिवेशन के तौर पर लिया कि मुझे अब और बाल बढ़ाने हैं.”

यह भी पढ़ें...

 

सिदकदीप ने कहा, “मैं चाहता हूं कि आगे और अपने बालों को बढ़ाऊं और अपना रिकॉर्ड 2-3 बार तोड़ दूं. जब मैं 18 साल का हो जाऊंगा तब सबसे लंबे बाल-पुरुष श्रेणी के लिए भी आवेदन करूंगा.” उन्होंने कहा कि उनकी इस उपलब्धि के बाद अभी तक उन्हें बॉलीवुड से कोई ऑफर नहीं मिला है, अगर भविष्य में मिलता है तो वह उसे स्वीकार करेंगे.

    follow whatsapp