पूर्व विंग कमांडर की गाड़ी अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई, कार आग के गोले में बदल गई

भूपेंद्र चौधरी

नोएडा (Noida) के थाना 20 क्षेत्र के सेक्टर 25 के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई. टकराते ही कार में आग लग…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

नोएडा (Noida) के थाना 20 क्षेत्र के सेक्टर 25 के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई. टकराते ही कार में आग लग गयी. जिस कारण सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने 15 से 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया, हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.

मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विंग कमांडर एके जैन सेक्टर 25 में आई 10 कार से जा रहे थे. अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर तीन अन्य गाड़ियों में टक्कर मारते हुए एक दीवार से जा टकराई. जिस वजह से गाड़ी में आग लग गयी.

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों के मदद से घायल पूर्व विंग कमांडर एके जैन को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल जैन खतरे से बाहर हैं. आग ने चंद मिनटों में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार जलकर आग के गोले में तब्दील हो गई. वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो गई.

हरदोई: तेज रफ्तार कार का टायर फटा, सड़क पर सरकती हुई जेसीबी से टकराई, CCTV में कैद हुई घटना

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp