ग्रेटर नोएडा में 7 दिनों तक सजेगा बागेश्वर दरबार, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें पूरी डिटेल
Uttar Pradesh News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा सोमवार से ग्रेटर नोएडा (Noida News) में होने जा रही है. ग्रेटर…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा सोमवार से ग्रेटर नोएडा (Noida News) में होने जा रही है. ग्रेटर नोएडा में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक जैतपुर मेट्रो डिपो के पास बागेश्वर धाम सरकार का भव्य दरबार सजने जा रहा है. इस दौरान बाबा श्रीमद्भागवत कथा का पाठ करेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. जैतपुर मेट्रो के पास होने वाले कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. वहीं इस आयोजन को देखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
6 दिनों तक रहेगा डायवर्जन
कमर्शियल हब होने के कारण नोएडा ग्रेटर नोएडा में काम करने वाले लाखों लोग सुबह और शाम दफ्तर जाते है. लाखों की भीड़ की वजह से शहर का ट्रैफिक न रुके इसके लिए बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को भी अलग-अलग चौराहों पर अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा दिव्य दरबार मे सैकड़ो वीआइपी और वीवीआइपी शामिल होंगे. ऐसे में कई सड़को को डायवर्ट किया गया है. तो आने वाले दिनों में अगर आप नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जाम और देरी से बचना चाहते है तो इस डावर्जन को जान लें.
जानें ट्रैफिक एडवाइजरी
- इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर हरियाणा, अलीगढ, बुलन्दशहर, खुर्जा आदि स्थानों से आकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर तिलपता गोलचक्कर से दादरी, किसान चौक, गाजियाबाद आदि स्थानों की ओर जाने वाले यातायात को सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से होण्डा सीएल चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे होकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर तिलपता गोलचक्कर से दादरी, बुलन्दशहर आदि स्थानों को जाने वाले यातायात को परीचौक से एलजी गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर अथवा परीचौक से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- गाजियाबाद, दादरी आदि स्थानों से आकर तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे आदि की ओर जाने वाले यातायात को साकीपुर/जैतपुर गोलचक्कर से एलजी गोलचक्कर/विश्व भारती स्कूल तिराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
- कार्यक्रम स्थल के आस-पास गांव एवं सोसायटी में रहने वाले आमजन अपनी आई0डी0 साथ रखेंगे और डायवर्जन स्थानों पर डियूटी पर नियुक्त कर्मियों को दिखाकर गन्तव्य को जा सकेंगे.
कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग व्यवस्था
- इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर हरियाणा, अलीगढ, बुलन्दशहर, खुर्जा आदि स्थानों से आकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर कार्यक्रम में जाने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (बस/टैªक्टर) सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से सिग्मा-02 सर्विस लेन उताकर सर्विस रोड की बराबर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
- इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर हरियाणा, अलीगढ, बुलन्दशहर, खुर्जा आदि स्थानों से आकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर कार्यक्रम में जाने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (कार/मोटर साइकिल) सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से ओमीक्रोन-01 गोलचक्कर से सैक्टर 37 सर्विस लेन उताकर सर्विस रोड की बराबर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे होकर आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (बस/टैक्टर) परीचौक से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर होकर डेल्टा-01 गोलचक्कर से सर्विस रोड की बराबर में बनी पार्किंग में खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे होकर आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (कार/मोटर साइकिल) परीचौक से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर होकर डेल्टा-01 गोलचक्कर से सर्विस रोड पर ओमेक्स टावर के बराबर में बनी पार्किंग में खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (बस/टैªक्टर/कार/मोटर साइकिल) गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर नॉलेज पार्क स्थित पान का पत्ता (निकट नासा बिल्डिंग) के अन्दर बनी पार्किंग में खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
- मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, दादरी आदि स्थानों से आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (बस/टैªक्टर) जैतपुर गोलचक्कर से दाहिने मुडकर रसूलपुर गोलचक्कर, अल्फा-2/डेल्टा-1 गोलचक्कर से डेल्टा-1 मैट्रों स्टेशन के पास सर्विस रोड पर बनी पार्किंग में खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर मदद ले सकते है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT