लेटेस्ट न्यूज़

केंद्रीय विद्यालय में बालवाटिका 2 और क्लास 2 से 12 एडमिशन रजिस्ट्रेशन शुरू, नोएडा के अभिभावक सारी डिटेल यहां देखें

यूपी तक

Noida News: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. जानिए सब कुछ.

ADVERTISEMENT

Kendriya Vidyalaya, Noida, Noida News, Noida KVS School, KVS Lottery Result, KVS Lottery Result 2025, kvs balvatika admission, kvs admission, नोएडा, केवीएस, केंद्रीय विद्यालय स्कूल
Kendriya Vidyalaya
social share
google news

UP News: केंद्रीय विद्यालय यानी केवीएस स्कूलों में एडमिशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि केंद्रीय विद्यालय स्कूलों में क्लास 2 से लेकर क्लास 12 तक और बाल वाटिका 2 में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के साथ क्लास-1 और बाल वाटिका (1 और 3) का लॉटरी रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. बता दें कि नोएडा में 2 केंद्रीय विद्यालय हैं, जहां छात्र दाखिला लेना चाहते हैं.

बाल वाटिका 2 और क्लास 2-12 तक की आखिरी आवेदन तारीख

बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से आवेदन की आखिरी तारीख भी बता दी गई है. क्लास-2 से 12 और बाल वाटिका 2 में एडमिशन के लिए छात्र-छात्राएं 11 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. 17 अप्रैल में आवेदनकर्ता छात्र-छात्राओं की फाइलन लिस्ट सामने आ जाएगी. उसके बाद 18 अप्रैल से एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आप kvsangathan.nic.in पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.

क्लास-1 और बालवाटिका 1-3 की लॉटरी लिस्ट जारी

पेरेंट्स अपने बच्चों को क्लास-1  और  बाल वाटिका (1 और 3) से ही अच्छी शिक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ाना चाहते हैं. जो माता-पिता ऐसा चाहते हैं, वह केंद्रीय विद्यालय संगठन की लॉटरी लिस्ट-प्रवेश लिस्ट का इंतजार करते हैं. केंद्रीय विद्यालय में उन ही बच्चों को एडमिशन मिलता है, जिनका नाम लॉटरी लिस्ट-प्रवेश लिस्ट में आ जाता है. ऐसे पेरेंट्स के लिए अब हम अहम खबर देने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (बालवाटिका) की दूसरी एडमिशन लिस्ट-लॉटरी लिस्ट जारी हो गई है. ये प्रवेश लिस्ट क्लास 1 से लेकर बाल वाटिका 1 और 3  तक के लिए जारी की गई है. पेरेंट्स केंद्रीय विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in. पर जाकर अपने बच्चों का परिणाम देख सकते हैं. 

एडमिशन लिस्ट में नाम आ जाए तो आगे क्या होगा?

अगर आपके बच्चे का नाम प्रवेश लिस्ट में आ गया है तो आपको एडमिशन प्रोसेस पूरा करना होगा. उसके बिना आपके बच्चे का एडमिशन केंद्रीय स्कूल में नहीं हो सकेगा. अगर आपने समय पर एडमिशन प्रोसेस को पूरा नहीं किया तो आपके बच्चे की सीट किसी दूसरे बच्चे को दे दी जाएगी.

अगर आपके बच्चे ने प्रवेश परीक्षा पास कर ली है और उसका नाम प्रवेश लिस्ट में आ गया है तो आपको दी गई तारीख से पहले मांगे गए सारे डॉक्यूमेंटस का वेरिफिकेशन करवाना होगा. उसके बाद फीस भी देनी होगी. उसके बाद ही आपके बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में हो सकेगा.

आपको बता दें कि दूसरी प्रवेश लिस्ट के बाद भी क्लास-1 और बाल वाटिका (1 से 3) तक में सीट बचती हैं तो केंद्रीय विद्यालय की तरफ से तीसरी प्रवेश लिस्ट जारी की जाएगी. ये लिस्ट 7 अप्रैल साल 2025 से पहले जारी की जाएगी.  

बाल वाटिका का सिस्टम भी जानिए

बता दें कि बाल वाटिका प्रथम में 3 वर्ष से 4 वर्ष के बच्चों का एडमिशन होता है. बाल वाटिका 2 में  4 वर्ष से 5 वर्ष की आयु के बच्चों का एडमिशन होता है. इसी के साथ बाल वाटिका 3 में  5 से 6 वर्ष की आयु के बच्चे केंद्रीय विद्यालय में दाखिला ले सकते हैं.

KVS Lottery List को कैसे करे चेक?

  • सबसे पहले आपको केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको वहां दिए गए लिंक एडमिशन 2025-26 पर क्लिक करना होगा.
  • फिर वहां दिए गए सेकेंट एडमिशन लिस्ट (बालवाटिका) पर क्लिक करना होगा. 
  • उसके बाद आपको मांगी गई लॉगिन डिटेल भरनी होगी. फिर आपका रिजल्ट दिख जाएगा, जिसे आप पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं. 

    follow whatsapp