नोएडा: सोसायटी में श्रीकांत त्यागी की पत्नी से मिलने पहुंचा सपा का डेलिगेशन, पुलिस तैनात

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida Shrikant Tyagi news: नोएडा का श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi News) का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद से ही त्यागी की पत्नी से मिलने के लिए अलग-अलग राजनीतिक दल के नेता पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी से मिलने पहुंचा.

नोएडा पुलिस ने सोसायटी के बाहर भारी फोर्स तैनात कर रखा है. पुलिस ने केवल उन्हीं लोगों को अंदर जाने की इजाजत दी है, जिनका नाम सपा डेलिगेशन की लिस्ट में शामिल है.

सपा डेलिगेशन में मुजफ्फरनगर के सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, किठौर से सपा से विधायक शाहिद मंजूर और नोएडा से विधानसभा चुनाव में सपा के प्रत्याशी रहे अनिल चौधरी समेत कई नेता शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, फिलहाल 11 सदस्यों की टीम अनु त्यागी से बातचीत कर रही है. बातचीत करने के बाद सपा डेलिगेशन एक प्रेसवार्ता करेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद से ही मामले में सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन के मुलाकात से पहले राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने अन्यु त्यागी से कुछ दिन पहले मुलाकात की थी. इसके अलावा त्यागी समाज के लोगों ने भी जगह-जगह मीटिंग करके अन्यु त्यागी का समर्थन किया है.

गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी पर नोएडा की अपनी सोसाइट में महिला से बदसलूकी का आरोप लगा है. नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद श्रीकांत को गिरफ्तार किया गया था. पिछले दिनों महिला के साथ छेड़छाड़ समेत 3 मामले में त्यागी को जमानत मिली थी. लेकिन त्यागी जेल से बाहर नहीं आ पाया, क्योंकि पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया हुआ है.

श्रीकांत त्यागी की पत्नी से सपा नेताओं की मुलाकात के पहले ही पार्टी में सामने आई ‘बगावत’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT