नोएडा की सोसायटी में पालतू कुत्‍ते का दिल दहलाने वाला हमला, मेड का चबा डाला हाथ

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News : आवारा और पालतू कुत्तों को लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसायटी में आए दिन हंगामा होता है. आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं कि कुत्तों ने अचानक किसी पर हमला किया. वहीं बुधवार को एक बार फिर कुत्ते की हमले की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 स्थित गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी में एक पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने मेड पर हमला बोल दिया जब वह 18 फ्लोर पर काम करने जा रही थी. कुत्ते ने मेड हाथ पर इतने बुरे तरीके से काटा जिससे उसके हाथ पर कई जगह गहरा जख्म हो गया है. हाथ से मांस निकल आया है.

पालतू कुत्‍ते का दिल दहलाने वाला हमला

महिला को इलाज के लिए गौर सिटी के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की शिकायत करने पर कुत्ते मालिक ने पीड़ित परिवार के साथ अभद्रता की गई. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है.

मेड का चबा डाला हाथ

दरअसल, मंगलवार शाम करीबन 3 बजे के करीब महिला सोसाइटी के 18वे फ्लोर पर काम करने के लिए जा रही थी. तभी फ्लैट नंबर 1812 में रहने वाले हजारी लाल का जर्मन शेफर्ड कुत्ता बाहर आया और तुरंत ही महिला पर हमला बोल दिया. महिला चिल्लाती रही लेकिन कुत्ते ने महिलाओं को हाथ को बुरी तरह से नोच लिया. किसी तरीके से कुत्ते के मालिक ने कुत्ते को महिला से दूर किया. तुरंत ही महिला को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक निज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस से हुई शिकायत

महिला मेड के पति नवीन कुमार ने बिसरख थाने में शिकायत दी है कि उसकी पत्नी बबिता गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी में घरेलू कार्य करती है. मंगलवार शाम लगभग 3 बजे सोसाइटी के बी टावर में 18 फ्लोर पर काम करने जा रही थी. इस दैरान मालिक हजारी लाल के कुत्ते ने बबिता को बर्बरतापूर्वक काट लिया. जिससे बबीता के शरीर पर गंभीर चोटे आई है. मेंटेनेंस टीम द्वारा बचाए जाने पर कुत्ते के मालिक ने सभी के साथ दुर्व्यवहार किया. पुलिस मामले कि जांच कर रही है.

जानकारी देते हुए बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि, टमहिला के पति के द्वारा जो लिखित शिकायत दी गई थी. उसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस कुत्ते के मालिक पर विधिक कार्रवाई कर रही है.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT