CUET का एग्जाम भी हो गया लीक? कानपुर में स्टूडेंट्स ने बवाल कर दिया

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

cuet paper leak viral video
cuet paper leak viral video
social share
google news

CUET Exam 2024: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पेपर लीक के आरोपों से हंगामा खड़ा हो गया है. दरअसल महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज में CUET की परीक्षा दे रहे छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.  इस दौरान कुछ छात्रों ने CUET के पेपर लीक का आरोप लगाया. वहीं कुछ छात्रों ने पेपर न मिलने का आरोप लगाया. हंगामा करते हुए आक्रोशित छात्रों ने कैंपस में नारेबाजी करनी शुरू कर दी. 

इस दौरान छात्रों ने पत्थरबाजी करनी भी शुरू कर दी और इस दौरान छात्रों ने खिड़कियों के शीशे भी तोड़ डाले. हालात बिगड़ता देख कॉलेज प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर आई पुलिस ने किसी तरफ से मामले को समझा– बुझाकर शांत करवाया. 

स्टूडेंट्स ने लगाया पेपर लीक का आरोप

बता दें कि ये पूरा मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के मंधना इलाके का है. यहां महाराणा प्रताप कॉलेज में सीयूईटी की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस दौरान भारी संख्या में छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे. इस बीच छात्रों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए कॉलेज कैंपस में हंगामा करना शुरू कर दिया. आक्रोशित छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT


पुलिस ने आक्रोशित छात्रों को कराया शांत

कॉलेज कैंपस में हालात बिगड़ता देख प्रशासन ने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद पुलिस ने सभी आक्रोशित छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया. इस मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि 'हिंदी मीडियम वालों को इंग्लिश और इंग्लिश वालों को हिंदी का पेपर दे दिया गया था. अभ्यार्थियों के विरोध पर एनटीए से बात की गई है. एनटीए ने प्रभावित छात्रों का एग्जाम कैंसिल कराने को कहा है. इसको लेकर गहमागहमी हुई और सभी छात्र हंगामा करते हुए पूरा एग्जाम कैंसिल कराने के लिए कहने लगे, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया था. सभी छात्रों को समझाकर भेज दिया गया है. मौके पर पुलिस मौजूद है.' बता दें कि इस मामले पर पुलिस का यह भी कहना है कि 'फिलहाल पेपर लीक के साक्ष्य सामने नहीं आए हैं, बाकी आगे जांच की जाएगी.'

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT