ग्रेटर नोएडा: डॉग की हाईराइज बिल्डिंग से फेंककर हत्या, आरोपी की पहचान के लिए PETA ने रखा ये इनाम

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां अजनेरा होम्स सोसायटी में कुछ अज्ञात लोगों ने एक फीमेल डॉग को सोसायटी के एक टावर से नीचे फेंक दिया. घटना में फीमेल डॉग की मौत हो गई है. इस मामले को लेकर सोसायटी में रहने वाले डॉग लवर्स ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं अब इस मामले में पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पेटा भी सामने आई है. पेटा ने फीमेल डॉग की हत्या करने वाले हत्यारों के नाम बताने पर 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.


पूरा मामला क्या है?

दरअसल, पिछले हफ्ते ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनरा होम्स सोसायटी के एक टावर से एक फीमेल डॉग की अचानक नीचे गिरने से मौत हो गई.  इस मामले पर सोसायटी के डॉग लवर्स का कहना है कि सोसायटी के ही कुछ अज्ञात लोगों ने डॉग को लगभग 15वें फ्लोर से नीचे फेंका है. इस मामले को लेकर डॉग लवर्स ने थाना बिसरख में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. बता दें कि डॉग लवर्स ने ये भी आरोप लगाया है कि सोसायटी के AOA प्रेसिडेंट सहित कई लोग सोसायटी के ग्रुप में डॉग्स को लेकर लोगों को भड़काते हैं, जिस वजह से ये घटना हुई है.  

क्या इनाम रखा गया?

बता दें कि पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पेटा भी अब इस मामले को लेकर सामने आई है. पेटा ने इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपए तक का इनाम देने की घोषणा की है. वहीं जानकारी देने वाला व्यक्ति पेटा के इमरजेंसी हेप्लाइन नंबर 9820122602 या info@petaindia.org पर संपर्क कर सकता है. बता दें कि पेटा जानकारी देने वाली की पहचान गुप्त रखेगी. वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच तेज कर दी है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, शिकायत के आधार पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. सोसायटी के आसपास की सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

 

ADVERTISEMENT

(यह खबर यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे अमित पांडेय ने संपादित की है.)

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT