
गौतमबुद्ध नगर जिले में दो लोगों ने कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली. पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र के गांव गुलावटी खुर्द के विनोद (35) ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया, अत्यंत गंभीर हालत में उसे ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले विक्की नामक युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव के रहने वाले बृजेश कुमार (25) ने मानसिक तनाव के चलते खुदकुशी की कोशिश की, उसे नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैजहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में रहने वाले मुनेश शर्मा की पत्नी लकी शर्मा ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सभी मामलों की जांचकर रही है.