लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा ट्विन टावर विध्वंस के बाद 60 फीसदी लोग अपने घरों में पहुंचे, बोले- डर तो था ही

भूपेंद्र चौधरी

नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस के बाद आसपास की सोसाइटी में करीब 60 फीसदी लोग अपने घरों में शिफ्ट हो चुके हैं. बताया जा…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस के बाद आसपास की सोसाइटी में करीब 60 फीसदी लोग अपने घरों में शिफ्ट हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि ये विध्वंस प्लान के मुताबिक पूरी तरह से सफल रहा. एमरॉल्ड कोर्ट और एटीएस जो ट्विन टावर के काफी करीब हैं उनके रहवासियों ने भारी राहत की सांस ली है. उन्होंने यूपी तक ये कहा- डर तो था ही. इस डर के साथ काफी दिनों से जी रहे थे कि विध्वंस में कुछ गड़बड़ हुआ तो क्या होगा. हालांकि विध्वंस करने वाली कंपनी पर लोगों को भरोसा भी था. इस विध्वंस में सबसे नजदीक वाले टावर के 12 फ्लैट के शीशे टूट गए हैं जिसे एडिफिस कंपनी रिप्लेस करा देगी.

यह भी पढ़ें...