UP Nikay Chunav: फिरोजाबाद में मेयर सीट के लिए बिछने लगी बिसात, 2017 में ऐसे थे आंकड़े

सुधीर शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी की राजनीति में इन दिनों निकाय चुनाव की सरगर्मी चल रही है. चुनाव आयोग से लेकर जिला प्रशासन तक तैयारियों में जुट गया है. कभी भी निकाय चुनावों (Uttar Pradesh Nagar Nikay Chunav news) की तारीख का ऐलान हो सकता है. वहीं फिरोजाबाद जिले की आठ निकायों पर चुनाव होना है जिसमें एक नगर निगम – फिरोजाबाद शहर, तीन नगरपालिका – टुंडला शिकोहाबाद सिरसागंज तथा चार नगर पंचायत – मक्खनपुर जसराना एका व फरिहा हैं. हालांकि अभी नगर निगम चुनाव के मतदान की तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता आंकड़ों के जाल बुनकर अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

वर्ष 2017 में फिरोजाबाद नगर निगम में की बात करें दरअसल फिरोजाबाद नगर निगम के लिए मेयर की सीट महिला (पिछड़ी जाति) के लिए यह सीट आरक्षित की गई थी, सभी राजनीतिक पार्टियों ने उन महिलाओं को टिकट दिया था. जिनको पिछले कोई राजनीतिक अनुभव नहीं था, हालांकि उनके परिजन स्थानीय राजनीति में सक्रिय थे.

समाजवादी सरकार में 5 अगस्त 2014 को फ़िरोज़ाबाद नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा मिला था. नव सृजित हुई नगर निगम की मेयर के लिए वर्ष 2017 में पहली बार हुए फ़िरोज़ाबाद मेयर सीट के चुनाव के लिए प्रत्याशी के तौर पर उत्तर प्रदेश में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी नूतन राठौर को टिकट दी थी. नूतन राठौर की नामांकन के समय उम्र 30 वर्ष 5 माह थी. जबकि मेयर के चुनाव के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्धारित थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

1 दिसंबर 2017 को हुई मतगाड़ना के बाद नूतन राठौर ने 98928 वोट पाकर 42392 वोटों से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. वहीं आश्चर्यजनक रूप से असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम मेयर के लिए दूसरे स्थान पर रही एआईएमआईएम ने मशरूम फातिमा को उतारा था. उन्हें 56536 वोट मिले थे और तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी रही थी. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सावित्री गुप्ता को 45917 वोट मिले थे. वहीं चौथे स्थान पर रही बहुजन समाज पार्टी की पायल राठौर को 41524 वोट मिले. पांचवे स्थान पर कांग्रेस की शाहजहां प्रवीन को 13936 वोट मिले थे.

UP Nagar Nikay Chunav: जानिए गाजियाबाद मेयर चुनाव में BJP के दबदबे की पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT