लेटेस्ट न्यूज़

UP Nikay Chunav: फिरोजाबाद में मेयर सीट के लिए बिछने लगी बिसात, 2017 में ऐसे थे आंकड़े

सुधीर शर्मा

यूपी की राजनीति में इन दिनों निकाय चुनाव की सरगर्मी चल रही है. चुनाव आयोग से लेकर जिला प्रशासन तक तैयारियों में जुट गया है.…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

यूपी की राजनीति में इन दिनों निकाय चुनाव की सरगर्मी चल रही है. चुनाव आयोग से लेकर जिला प्रशासन तक तैयारियों में जुट गया है. कभी भी निकाय चुनावों (Uttar Pradesh Nagar Nikay Chunav news) की तारीख का ऐलान हो सकता है. वहीं फिरोजाबाद जिले की आठ निकायों पर चुनाव होना है जिसमें एक नगर निगम – फिरोजाबाद शहर, तीन नगरपालिका – टुंडला शिकोहाबाद सिरसागंज तथा चार नगर पंचायत – मक्खनपुर जसराना एका व फरिहा हैं. हालांकि अभी नगर निगम चुनाव के मतदान की तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता आंकड़ों के जाल बुनकर अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...