लेटेस्ट न्यूज़

फिरोजाबाद: रेलवे ट्रैक पर फंसी महिला, आ रही थी हाईस्पीड ट्रेन, CCTV ने कैद हुई ये घटना

सुधीर शर्मा

कहते हैं जाको राके साइयां मार सके न कोय. कुछ ऐसा ही वाकया हुआ फिरोजाबाद में. एक महिला रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज की बजाय…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

कहते हैं जाको राके साइयां मार सके न कोय. कुछ ऐसा ही वाकया हुआ फिरोजाबाद में. एक महिला रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज की बजाय प्लेटफॉर्म से उतरकर ट्रैक पार कर रही थी. जैसे ही वो दूसरे प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश करने लगी तो भारी-भरकम शरीर के कारण वो चढ़ न सकी. इधर इसी ट्रैक पर हाईस्पीड ट्रेन आ रही थी. एक शख्स तुरंत दौड़ा और उसने महिला को खींच लिया. इधर महिला प्लेटफॉर्म पर आई और उधर ट्रेन तेज से गुजर गई. ये नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया.

यह भी पढ़ें...