लेटेस्ट न्यूज़

नंचुक, लाठी कॉम्बेट, मार्शल आर्ट में एक्सपर्ट 8 फीमेल कॉप वाली 'वीरांगना यूनिट' को लीड करेंगी IPS अंशिका वर्मा, जानिए इनकी कहानी

निष्ठा ब्रत

उत्तर प्रदेश के बरेली में महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. 'वीरांगना यूनिट' नाम से महिला कमांडो की एक विशेष SOG यूनिट तैयार की गई है, जो अपराध नियंत्रण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएगी. इसका नेतृत्व IPS अधिकारी अंशिका वर्मा कर रही हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Veerangana Unit Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर एक बड़ी और प्रभावशाली पहल की शुरुआत हुई है. बता दें कि प्रदेश में महिला कमांडो की एक विशेष यूनिट, 'वीरांगना यूनिट' को तैयार किया गया है जो न केवल अपराधियों पर लगाम कसने का काम करेगी बल्कि महिलाओं में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना भी पैदा करेगी. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली दौरे के दौरान इस यूनिट का औपचारिक शुभारंभ किया गया.

यह भी पढ़ें...