बाराबंकी: डिप्टी CM केशव मौर्य का पैर पकड़ रोने लगे BJP नेता, बोले-SP के दबंगों से बचा लें

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के बाराबंकी में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी बूथ अध्यक्ष मंशाराम और उनके बेटे सुशील डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पैर पकड़कर रोने लगे. रोते हुए उन्होंने उपमुख्यमंत्री से कहा कि विधानसभा चुनाव के समय अपर्णा यादव के कार्यक्रम का विरोध करने वालों के खिलाफ बोलने पर दबंगों द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा है और उनके परिवार के लोगों को लगातार धमकी दी जा रही है.

दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने बाराबंकी आई थीं. इसी दौरान समाजवादी कार्यकर्ताओं ने अपर्णा यादव मुर्दाबाद और अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा लगवा दिया था. जिसके बाद मंशाराम ने उन्हें पकड़वा दिया था. कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद मंशाराम और समाजवादी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई थी, जो कि बाद में चुनावी रंजिश में तब्दील हो गई.

मंशाराम और सुशील, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से अपने परिवार के साथ खुद को बचाने की मांग कर रहे हैं. दोनों ने पुलिस पर भी उत्पीड़न करने और दबंगों का साथ देने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डिप्टी सीएम ने पीड़ित से प्रार्थना पत्र लेते हुए मंशाराम को भरोसा दिलाया कि उनके साथ न्याय होगा. गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद निकले उपमुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारी को यह पत्र सौंपते हुए निर्देश दिया कि मामले में चौबीस घंटे के भीतर कार्रवाई होनी चाहिए.

बाराबंकी: बारातियों को बंधक बना दूल्हे के साथ हुई मारपीट, लड़की पक्ष बोला- लड़का नहीं पसंद

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT