लेटेस्ट न्यूज़

बाराबंकी जेल में नींबू घोटाला! 3 महीने में 36 क्विंटल पी गए, कैदी बोले- हमें तो मिले नहीं

उत्तर प्रदेश के डीजी जेल ने बाराबंकी के कारागार अधीक्षक हरिबख्श सिंह समेत चार लोगों को निलंबित कर दिया है. इनके खिलाफ कारागार में की…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश के डीजी जेल ने बाराबंकी के कारागार अधीक्षक हरिबख्श सिंह समेत चार लोगों को निलंबित कर दिया है. इनके खिलाफ कारागार में की गई कथित तौर पर विभिन्न अनियमितताएं भी पाई गई हैं. इसके अलावा लाखों रुपये के नींबू घोटाले की भी जांच चल रही थी, जिन लोगों को निलंबित किया गया है, उनमें जेल वॉर्डर हेड राजेश भारती और जेल वॉर्डर सुरेश कुमार भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...