अयोध्या के मिल्कीपुर से कौन जीतेगा? लोकसभा चुनाव के ये आंकड़े BJP को टेंशन में न डाल दें
यूपी में जल्द ही विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. इसके लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लेकर सपा-बसपा ने अपनी कमर कस ली है. जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी शामिल है.
ADVERTISEMENT

योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव
Milkipur Byelection News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद से यूपी की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) का कॉन्फिडेंस हाई है. बता दें कि बड़ा उलटफेर करते हुए सपा यूपी की लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी. वहीं, अब यूपी में जल्द ही विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. इसके लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लेकर सपा-बसपा ने अपनी कमर कस ली है. जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी शामिल है. बता दें कि इस बीच मिल्कीपुर विधानसभा सीट के कुछ दावेदारों समेत पदाधिकरियों ने सीएम योगी से अयोध्या में मुलाकात की है.









