अयोध्या के मिल्कीपुर से कौन जीतेगा? लोकसभा चुनाव के ये आंकड़े BJP को टेंशन में न डाल दें
यूपी में जल्द ही विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. इसके लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लेकर सपा-बसपा ने अपनी कमर कस ली है. जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी शामिल है.
ADVERTISEMENT
Milkipur Byelection News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद से यूपी की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) का कॉन्फिडेंस हाई है. बता दें कि बड़ा उलटफेर करते हुए सपा यूपी की लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी. वहीं, अब यूपी में जल्द ही विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. इसके लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लेकर सपा-बसपा ने अपनी कमर कस ली है. जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी शामिल है. बता दें कि इस बीच मिल्कीपुर विधानसभा सीट के कुछ दावेदारों समेत पदाधिकरियों ने सीएम योगी से अयोध्या में मुलाकात की है.
यूपी Tak से बातचीत में पदाधिकारियों ने कहा, "मिल्कीपुर की सीट धोखे से सपा ने जीत ली थी. लेकिन इस बार सभी झूठ साफ हो जाएंगे. पार्टी पूरी तैयारी के साथ उपचुनाव में उतरेगी और हम अपनी रणनीति बनाते हुए मिल्कीपुर को जीतने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में क्षेत्र के मुद्दों को सामने रखेंगे और प्रत्याशी का चयन निष्पक्ष तरीके से होगा."
गौरतलब है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट से जीत हासिल की थी. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा चीफ अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट से मैदान में उतारा. और चुनाव में अवधेश प्रसाद ने जो प्रदर्शन किया, उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. उन्होंने चुनाव में भाजपा के लल्लू सिंह को मात दी थी. फैजाबाद से चुनाव जीतने के बाद अवधेश प्रसाद ने यूपी विधानसभा से इस्तीफा दिया और सांसद पद की शपथ ली. इसीलिए अब मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.
ये आंकड़े भाजपा को कर सकते हैं परेशान
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद ने 54 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. अवधेश प्रसाद को 5,54,289 जबकि लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट मिल थे. इस प्रकार दोनों के बीच हार-जीत का अंतर 54,567 वोटों का था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT