अयोध्या में 20 नवंबर से रजाई ओढ़ेंगे रामलला, ठंड के बचाव के लिए होंगे ये सब उपाय
Ayodhya News: अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला को 20 नवंबर से रजाई ओढ़ाई जाएगी. ठंड की आमद को देखते हुए इससे बचाव के लिए यह व्यवस्था होगी.
ADVERTISEMENT

राम लला की मूर्ति
Ayodhya News: अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला को 20 नवंबर से रजाई ओढ़ाई जाएगी. ठंड की आमद को देखते हुए इससे बचाव के लिए यह व्यवस्था होगी. इस दौरान रामलला के भोग से ठंडी चीजों को हटाया जाएगा और स्नान के जल में भी बदलाव होगा. हर साल रामलला के विग्रह को ठंड से बचाने के उपाय किए जाते रहे हैं. हालांकि ठंड के मौसम में ही राम मंदिर का लोकार्पण हुआ था. पर प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला जाड़े का मौसम होगा जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं.









