Fact Check: अभिनेता प्रभास ने राम मंदिर के लिए दिया 50 करोड़ दान? जानें इस खबर की सच्चाई
रामलला के लिए आ रहे इन उपहारों के बीच यह भी दावा किया जा रहा है कि सुपरस्टार अभिनेता प्रभास ने राम मंदिर के लिए 50 करोड़ रुपये दान किए हैं. जानें इस खबर की सच्चाई…
ADVERTISEMENT
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच, भगवान राम के चित्र वाली चूड़ियों से लेकर 56 प्रकार के ‘पेठा’ तक और लोहा-तांबा से बने 500 किलोग्राम (किग्रा) वजन के नगाड़ा सहित देशभर से उपहारों की वहां बाढ़ सी आ गई है. रामलला के लिए आ रहे इन उपहारों के बीच यह भी दावा किया जा रहा है कि सुपरस्टार अभिनेता प्रभास ने राम मंदिर के लिए 50 करोड़ रुपये दान किए हैं. इसके अलावा यह भी दावा किया जा रहा है कि प्रभास रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी कि 22 जनवरी को भोजन का खर्च उठाएंगे. अब इन दावों में कितनी हकीकत है, आइए विस्तार से जानते हैं.
क्या है खबर FAKE है?
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि प्रभास ने अयोध्या के राम मंदिर के लिए 50 करोड़ रुपये का दान दिए हैं. इसके अलावा, हाल ही में एक कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के विधायक चिरला जग्गीरेड्डी ने दावा किया था कि प्रभास उद्घाटन के दिन भोजन का खर्च उठाएंगे. वहीं, ‘IndiaToday.in’ ने इन दावों के पीछे की सच्चाई जानने के लिए प्रभास की टीम के सदस्य से विशेष रूप से बात की. बता दें कि सूत्र ने अफवाहों को खारिज कर दिया और इसे ‘फर्जी खबर’ बताया.
मालूम हो कि अभी इस बात कि जानकारी नहीं मिली है कि प्रभास को राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है या नहीं. वहीं, 22 दिसंबर को समारोह में शामिल होने के लिए रजनीकांत, चिरंजीवी, राम चरण, धनुष और कई अन्य दक्षिण हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.
भक्तों के लिए कब खुलेगा राम मंदिर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होंगे, जिसके अगले दिन मंदिर जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद है. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अनुष्ठान पहले ही शुरू हो चुके हैं. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12:20 बजे शुरू होगा और 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है. मंदिर में प्रतिष्ठा समारोह से पहले अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT