अयोध्या में भव्य राम मंदिर रात में दिखेगा और मनमोहक, वीडियो में देखें शानदार नजारा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन होने जा रहा है. इस उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में अतिथियों के आने की उम्मीद है. इसको लेकर तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर हैं. इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रीराम मंदिर का बेहद मनमोहक वीडियो जारी किया है. वीडियो में राम मंदिर रात में और भी भव्य दिख रहा है.

राम मंदिर रात में दिखेगा और मनमोहक

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ने रात में पूरे मंदिर को रोशनी से सजाए जाने का वीडियो जारी किया है. उस वीडियो में राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर गरुड़, हनुमान, हाथी की मूर्तियां, राम मंदिर का आंतरिक भाग, बाहरी हिस्सा, भूतल की सजावट, सुंदर नक्काशी को दिखाया गया है. मंदिर में खंभों और दीवारों पर देवी, देवताओं की शानदार नक्काशीदार आकृतियां हैं. मंदिर के आंतरिक गर्भगृह की तस्वीरें रात के समय राम मंदिर की सुंदरता और चमक को चार-चांद लगा रही हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के प्रथम कल निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे और इस दौरान भगवान राम की मूर्ति स्थापित करके प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. भगवान राम के मंदिर के निर्माण में इस्तेमाल हुई सभी चीजें बेहद खास हैं. इस मंदिर को बनाने में छड़ का इस्तेमाल नहीं किया गया है. निर्माण के दौरान इस मंदिर की मजबूती पर खास ध्यान दिया गया है. भूकंप रोधी बनाने के लिए मंदिर में लोहे की जगह पत्थर का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT