रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले बाबरी वाले इकबाल अंसारी ने दिया बड़ा बयान, क्या बोले?
Ayodhya Ram Mandir: बाबरी मस्जिद की लड़ाई लड़ने वाले बाबरी के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्यक्रम होना है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य जजमान होंगे. देश-विदेश में रहने वाले राम भक्तों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह है. इसी बीच बाबरी मस्जिद की लड़ाई लड़ने वाले बाबरी के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले बड़ा बयान दिया है.
बाबरी की लड़ाई लड़ने वाले इकबाल अंसारी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले न्यूज एजेंसी ANI से बात की है. इस दौरान इकबाल अंसारी ने कहा, जो भी संघर्ष था, वह अब पूरा हो चुका है. मंदिर बन गया है और आज प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है.
जानिए क्या कहा इकबाल अंसारी ने
बाबरी के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा, अयोध्या नगरी में सभी देवी-देवता विराजमान हैं. आज के दिन भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होनी जा रही है. जो भी संघर्ष था, वह पूरा हो गया है. अब सभी लोग यहां आए और सरयू में स्नान करके रामलला के दर्शन करें.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इकबाल अंसारी ने आगे कहा, अयोध्या की धरती पर आने वाला हर कोई यहां आस्था और विश्वास से ही आता है. भगवान श्रीराम का दर्शन करने से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. अभी भी बहुत से लोग रामलला के दर्शन करने के लिए बाहर खड़े हुए हैं.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जाएंगे इकबाल अंसारी
बता दें कि इकबाल अंसारी को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण दिया गया है. इसपर इकबाल अंसारी ने कहा, इज्जत-जिल्लत अल्लाह के हाथ में हैं. आज हमको जो सम्मान मिला है, ऊपर वाले की ही देन है. हम बहुत खुश हैं. हमें भी बुलाया गया है. हम भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाएंगे. यहां सभी का स्वागत करेंगे.
उन्होंने आगे कहा, पीएम मोदी का भी हम स्वागत करते हैं. वह अयोध्या आ रहे हैं. आज जो भी अयोध्या आ रहा है, हम सभी का स्वागत करते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT